7 Freelancing Websites Jahaan Bina Experience Bhi Turant Milega Kaam! (2025 List)   7 फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स जहां बिना अनुभव भी तुरंत मिलेगा काम! (2025 लिस्ट)  

 Introduction :   दोस्तों आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है |  जिसके लिए लोग प्रतिदिन गूगल पर सर्च करते हैं कि  घर बैठ कर पैसे कैसे कमाया जाए |  जिसमें से ज्यादा उपयोग किए जाने वाला फ्रीलांसिंग है |  फ्रीलांसिंग ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप घर पर बैठकर पैसे कमा सकते हो |  आपको अपने स्किल पर काम करना है |  फ्रीलांसिंग में बहुत सारे ऐसे काम है जिसको आप घर बैठकर आसानी से कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो |

  7 Freelancing Websites Jahaan Turant Milega Kaam (7 फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स जहां तुरंत मिलेगा काम)  

 1. Upwork   

यह वेबसाइट इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च  किए जाने वाला वेबसाइट है इस पर लाखों करोड़ों लोग प्रतिदिन काम करते हैं और ढेर सारा पैसा कमाते हैं |  इस पर काम प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ती है |  अपने काबिलियत के हिसाब से टेस्ट देना पड़ता है कि आप किस फील्ड में अच्छे हो |  और उसे काम को अपवर्क वेबसाइट में सर्च करके अप्लाई करना पड़ता है |   अप्लाई करने के पश्चात  क्लाइंट की तरफ से यदि आपको मेल या मैसेज आता है तो समझ लीजिए आपको काम मिल गया है और फिर आप अपने हिसाब से पैसे की बात कर सकते हो और काम स्टार्ट कर सकते हो |

 2. Fiverr :

 यह भी प्लेटफार्म बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है इसमें अपने प्रोफाइल बनाकर काम के लिए अप्लाई कर सकते हो और घर बैठकर ही काम कर सकते हो |  इसमें काम अप्लाई करने के लिए ₹500 से शुरुआत करनी पड़ती है |  स्टार्ट में आपको कुछ कोइंस दिए जाते हैं यदि वह कोइंस खत्म हो जाते हैं तो आपको ₹500 ऐड करके अपने लिए काम प्राप्त कर सकते हैं |

 3. Freelancer.com  

 इस वेबसाइट पर आपको कुछ कांटेक्ट जितने पढ़ते हैं |  इसमें प्रतिदिन कॉन्टैक्ट होते रहते हैं यदि आप जिस स्केल में अच्छे हैं उसे स्केल में कॉन्टैक्ट होते हैं यदि आप उसे कांटेक्ट को जीत जाते हैं तो आपको काम मिल जाता है और आपके प्रोफाइल की रेटिंग बढ़िया हो जाती है जिससे क्लाइंट आपके पास ज्यादा आते हैं |  तो इस वेबसाइट पर जाएं और अपनी प्रोफाइल बनाएं और कॉन्टेस्ट में अपनी जीत हासिल करें |

 4. Truelancer

यह वेबसाइट इंडिया की अपनी वेबसाइट है |  इसमें बहुत सारे भारतीय कंपनी ऐड है और अपना काम करवाने के लिए इस वेबसाइट में पोस्ट करते हैं यदि आपको इंडियन क्लाइंट के साथ काम करना है तो इस वेबसाइट का जरूर उपयोग करें |

 5. Worknhire  

 यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसमें कमीशन नहीं दिया जाता |  कुछ वेबसाइटों में अपना काम प्राप्त करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं परंतु इस वेबसाइट में आपको ₹1 भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है यह बिल्कुल फ्री है और अपने लिए काम प्राप्त कर सकते हो इस पर आसानी से मेरा सबसे ज्यादा पसंदीदा वेबसाइट है आप इसको जरूर ट्राई करें |

 6. PeoplePerHour  

 यदि आप किसी स्केल में बहुत ही ज्यादा बढ़िया है तो आप प्रति घंटे के हिसाब से क्लाइंट को चार्ज कर सकते हैं |  इस वेबसाइट पर लोग 1 घंटे का एक 1000 से लेकर ₹10000 तक चार्ज करते हैं |  यह रकम आपकी स्केल के ऊपर तय करते कि आप किस काम में बेहतर है |  आपको आपकी काबिलियत के हिसाब से और आपके काम के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं |

 इस वेबसाइट का उपयोग एक बार जरूर करें |

 7. Guru 

 यह भी वेबसाइट इंडिया की खुद की वेबसाइट है इसमें भी आपको कंपनी की तरह ही फिक्स्ड सैलेरी दी जाती है परंतु इसमें आपको काम घर बैठकर करना होता है इसमें आपको महीने का प्रोजेक्ट एक साथ आपको दे दिया जाता है |

Conclusion :   दोस्तों आज हमने “7 Freelancing Websites Jahaan Bina Experience Bhi Turant Milega Kaam! (2025 List“  इसके बारे में पढ़ा |  ) कंटेंट पसंद आया है तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

Read More :ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग बेस्ट क्यों है? 2024 में जानें 5 कारण  (Online Paise Kamane Ke Liye Blogging Best Kyun Hai? 2025 Mai Jane 5 Karan )

Leave a Comment