Introduction : हेलो दोस्तों EarnwithSarwan.com में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे की हम अपने ब्लॉक को एस यू फ्रेंडली कैसे बनाएं यदि हम किसी टॉपिक के ऊपर ब्लॉग लिखते हैं और उसको गूगल एस यू फ्रेंडली नहीं लिखते हैं तो उसका कोई लिखने का मतलब नहीं बनता क्योंकि उसको गूगल रैंक ही नहीं करता है तो चलिए इसको विस्तार में समझते हैं |
Table of Contents
Blog पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनाने के 7 आसान टिप्स
दोस्तों आपको मैं इस ब्लॉग मैसेज 7 आसान तरीका बताऊंगा , जिससे आप अपने ब्लॉक को और भी ज्यादा ऑप्टिमाइज कर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं |
Keyword रिसर्च
यदि आपने नया-नया Blog स्टार्ट किया है तो और आपको समझ नहीं आ रहा कि मैं किस टॉपिक के ऊपर लिखूं तो आपको Google ट्रेंड्स का उपयोग करना चाहिए क्योंकि उसे पर बहुत सारे टॉपिक हमें सजेस्ट किए जाते हैं जो भी चीज Google पर रैंक कर रही होती हैं Google ट्रेंड उनको हमारे सामने रख देता है |
Google Keyword : Google Keyword प्लानर का भी हम उपयोग करके हम अपने टॉपिक के बारे में आइडिया ले सकते हैं कि हमें किस टॉपिक के ऊपर लिखना है यह एक बहुत ही बढ़िया टूल है जो Google की तरफ से हमें फ्री में सर्विस देता है |
Low competition keywords : आप शुरुआती दौर में हमें अपने ब्लॉक के लिए लोग कंपटीशन Keyword का उपयोग करके कंटेंट लिखना चाहिए जिससे Google हमारे ब्लॉक को जल्दी रैंक करता है और उसे पर ट्रैफिक भेजता है|
यदि आप हाई कंपटीशन Keyword को चुन लेते हैं तो उसे पर ट्रैफिक आना मुश्किल हो जाता है क्योंकि उसे पर बहुत सारे लोग पहले ही कंटेंट लिख रहे होते हैं |
Ahrefs keyword generator : इस टूल का उपयोग करके भी आप अपने चुने हुए टॉपिक के लिए Keyword रिसर्च कर सकते हैं यह भी एक फ्री टूल है जो जो हमारे ब्लॉक के लिए अधिक उपयोगी हो सकता है बहुत सारे लोग इसका उपयोग करते हैं |
Answer the public : आप इस वेबसाइट पर भी जाकर अपने ब्लॉक के लिए कीबोर्ड सर्च कर सकते हो Google पर जो भी ट्रेडिंग चीज चल रही होती है और लोग जो भी सर्च करते हैं यह वेबसाइट उसको रिचार्ज करता है और अपने वेबसाइट पर पब्लिश करता है इसका उपयोग करके हम अपने Blog के लिए टॉपिक सर्च कर सकते हैं |
ऑनपेज SEO ऑप्टिमाइज़ेशन
Blog पब्लिश करते टाइम हमें Title Tag और Meta Description में अपने लिखे हुए Blog का कीबोर्ड शामिल करना बहुत ही जरूरी है जिससे Google हमारे Blog को जल्दी इंडेक्स करता है |
हमें अपना Blog हेडिंग वाइज लिखना चाहिए क्योंकि Google हमारे लिखे हुए हेडिंग को स्ट्रक्चर वाइस देखा है क्योंकि Google एक सॉफ्टवेयर है और वह स्ट्रक्चर को फॉलो करता है तो इसलिए हमें (H1, H2, H3 )का इस्तेमाल करते टाइम ध्यान देना चाहिए |
Content Quality वाले होने चाहिए :-
Content कम से कम 1000 से लेकर 1500 शब्द का होना चाहिए लेकिन वैल्युएबल होना चाहिए या नहीं कि अपने 1000 से लेकर 1500 शब्द तक का Content लिख दिया और उसमें कस्टमर को अपनी समस्या का समाधान बिल्कुल भी नहीं मिलता तो वह लिखना बेकार है |
यदि आप 500 शब्दों में भी कस्टमर का प्रॉब्लम का सॉल्यूशन दे देते हैं तो वह भी सही है |
Image Optimization (इमेज ऑप्टिमाइज़ेशन)
Blog पोस्ट करते टाइम इमेज का साइज जितना काम हो सके उतना कम होना चाहिए यदि मैच का साइज ज्यादा होगा तो वेबसाइट लोड करने में बहुत दिक्कत आ सकती है और यूजर इतना समय इंतजार नहीं करता वह दूसरी साइट पर चला जाता है |
What is internal and external linking? (इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग क्या है ? )
इंटरनल लिंकिंग : आप अपने Blog को इंटरनल लिंकिंग भी कर सकते हो इंटरनल लिंकिंग का अर्थ यह है कि आप अपने Blog पोस्ट को एक दूसरे Blog पोस्ट के साथ लिंक कर दो यदि यूजर आपका एक Blog पोस्ट को पड़ता है तो उसके सामने अपने दूसरे Blog पोस्ट का नाम भी शो हो जिसे वह क्लिक करके आपके दूसरे पोस्ट पर भी जा सके | इसको हम इंटरनल लिंकिंग कहते हैं |
एक्सटर्नल लिंकिंग : आप अपने Blog को एक बड़े वेबसाइट के साथ भी लिंक कर सकते हो जिससे यूजर को सही इनफॉरमेशन मिल
एक्सटर्नल लिंकिंग : आप अपने Blog को एक बड़े वेबसाइट के साथ भी लिंक कर सकते हो जिससे जिससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी और मजबूत होती है गूगल फिर आपके ब्लॉक को और भी चलते इंटेक्स और पहले पेज पर लाने की पूरी कोशिश करता है | और यूजर का भी आपके ऊपर विश्वास बनता है |
दोस्तों आज हमने ( ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली कैसे बनाएं? ) के तरीके के बारे में पढ़ा मैं आपके लिए ऐसे ही कंटेंट प्रतिदिन लेकर आऊंगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट करें |