Introduction : आज का डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है | जिसमें से सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च करने वाला टॉपिक ब्लॉगिंग है | ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम 10000 महीने से लेकर ₹100000 तक महीना भी कमा सकते हैं | इसको करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती आप घर बैठकर ही आसानी से कर सकते हो |
तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं |
इसको कोई भी कर सकता है यदि आप स्टूडेंट हैं या आप 9 से 6 की जॉब करते हैं, या आप हाउसवाइफ हैं | ब्लॉगिंग को एक साइड इनकम का सोर्स बनाया जा सकता है | तो चलिए हम समझते हैं कि ब्लॉगिंग पैसे कमाने के लिए बेस्ट क्यों है |
ब्लॉगिंग बेस्ट क्यों है? 5 मुख्य कारण
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि Blogging बेस्ट क्यों है |आप इस Blog को पूरा पढ़िए और आपको पता लग जाएगा की घर बैठकर पैसे कमाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन ब्लॉगिंग है |
1. लो इन्वेस्टमेंट, हाई रिटर्न
ब्लॉगिंग को आप एक काम या बिजनेस की तरह भी मान सकते हो | मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इसमें आपको टाइम और इन्वेस्टमेंट दोनों ही करनी पड़ते हैं | आप घबराइए मत इसमें ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है |
इसमें दो तरह से इन्वेस्टमेंट होता है | ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको होस्टिंग लेना पड़ता है | होस्टिंग हमको दो प्लेटफार्म से मिलता है |
मार्केट में बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन मैं आपको दो फेमस प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा |
जिनके नाम इस प्रकार हैं :- blogger.com , Hostinger.com
blogger.com : ब्लॉगर में आपको सिर्फ ₹200 का होस्टिंग लेना पड़ता है और उसको blogger.com से कनेक्ट करना पड़ता है |
Hostinger.com : इस प्लेटफार्म से यदि आप होस्टिंग लेते हो तो आपको 1 साल के लिए इनकी सर्विस मिलती है और होस्टिंग फ्री में मिलता है |
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए :-
यदि आपकी Blog पर ट्रैफिक अच्छा खासा आता है तो आप गूगल एडसें की मदद से महीने का लख रुपए भी कमा सकते हो | बहुत सारे लोग गूगल एडसें की मदद से पैसे कमा रहे हैं | घर बैठकर ही | बस आपको खुद पर विश्वास रखता है और प्रतिदिन कंटेंट लिखने ही रहना है |
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए :-
अगर आपके प्लेटफार्म पर ट्रैफिक बढ़िया आ रहा है , तो आप अपने Blog में एफिलिएट लिंक लगाकर प्रोडक्ट Sell कर सकते हैं | इसके बदले आपको एक अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है , बहुत सारे लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखों करोड़ रुपए कमा रहे हैं | आपको एक अच्छा सा Blog बनाना है और उसे पर एक अच्छा कंटेंट पब्लिश करते रहना है | लोगों को पसंद आता है तो वह आप पर विश्वास करेंगे और आपके दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट खरीदते हैं |
Passive income source ( पैसिव इनकम )
ब्लॉगिंग एक पैसिव इनकम का सोर्स बन सकता है | आप जो भी ब्लॉग लिखते हैं | उसे Blog पर ट्रैफिक साल 2 साल कई बार तो 5 साल तक उसे पर ट्रैफिक आते रहते हैं , जिससे आपके पैसे प्रतिदिन बनते हैं यानी कि आपने जो कंटेंट 5 साल पहले लिखा था वह कंटेंट आपको अभी पैसे बनाकर दे रहे हैं |
Time aur Location Flexibility (टाइम और लोकेशन फ्लेक्सिबिलिटी )
ब्लॉगिंग करते टाइम हमें फ्लैक्सिबल टी मिलती है इसको हम कहीं से भी बैठकर कर सकते हैं घर कैसे या ट्रैवल करते हुए भी हम ब्लॉगिंग कर सकते हैं क्योंकि हमें अपने लैपटॉप और इंटरनेट की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से हम कंटेंट लिख पाते हैं और अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर पाते हैं |
इसमें हमें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती | यह हमें एक फ्रीडम लाइफ प्रोवाइड करता है , हम कहीं पर भी घूम सकते हैं और अपनी लाइफ अच्छी तरीके से जी सकते हैं |
अपने पैशन को इनकम में बदलें ( Apne Passion ko Income mein Badlein )
हमें ब्लॉगिंग अपने पैशन को फॉलो करते हुए ही टॉपिक को चुनना चाहिए | यदि आपको खाना बनाना , टेक रिव्यू या फैशन इससे रिलेटेड किसी भी टॉपिक में आपकी रुचि है , तो उसके ऊपर आपको कंटेंट लिखना चाहिए | क्योंकि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं , यदि आप अपने रुचि को फॉलो करते हुए कंटेंट लिखते हैं , तो आप लंबे समय तक कंटेंट लिख पाते हैं |
गूगल की पहली पेज पर रैंक करने की संभावना
यदि आप गूगल के पहले पेज पर रैंक करना चाहते हो तो कांटेक्ट लिखते टाइम आपको यह ध्यान रखना होगा कि लोग किसके बारे में ज्यादा सर्च कर रहे हैं और उसे पर कितने कंटेंट लिखे हुए जिस टॉपिक के ऊपर काम कंटेंट लिखा होगा आपको वह कीबोर्ड पर फोकस करना है और उसके ऊपर ही कंटेंट लिखना है |
जिसमें कंपटीशन काम हो | अब काम कंपटीशन वाले ही कीवर्ड को अपने ब्लॉग में ऐड करें |
Conclusion : दोस्तों आज हमने “ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग बेस्ट क्यों है? “ इसके बारे में पढ़ा | ब्लॉगिंग एक लंबी रेस है | किसी को सफलता जल्दी मिल जाती है और किसी को सालों लग जाते हैं लेकिन आपको अपने पर विश्वास रखता है , और कंटेंट लिखने जाना है एक दिन सफलता जरूर मिलेगी |