YouTube Shorts से कमाई के 5 बेस्ट तरीके – 2025 में लाखों कमाने का मौका!

Introduction : दोस्तों आज की डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है जिसमें से एक सबसे ज्यादा लोकप्रिय तरीका यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाना है | YouTube Shorts से हम कम समय में अधिक ऑडियंस के पास पहुंच सकते हैं | तो आज इस ब्लॉग में हम यह पढ़ेंगे की ” YouTube Shorts से कमाई के 5 बेस्ट तरीके – 2025 में लाखों कमाने का मौका ” चलिए शुरू करते हैं |

YouTube Shorts से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

YouTube Partner Program से पैसे कमाए

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और चार 4000 hours घंटे का वॉच टाइम 1 साल के अंदर कंप्लीट करना होता है | यदि आप इस एलिजिबिलिटी को कंप्लीट कर लेते हैं तो आप अपने यूट्यूब स्टूडियो में जाकर अपने चैनल को | मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | जिससे आपके यूट्यूब वीडियो पर गूगल एड्स देखेंगे जिससे आपकी कमाई होना स्टार्ट हो जाएगी |

चैनल को मोनेटाइज करने के लिए Apply करें(Google adsense से पैसे कमाए)

YouTube Studio में लॉगिन करें – Earn के ऑप्शन को क्लिक करें | यदि आपकी सारी एलिजिबिलिटी कंप्लीट है तो अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें | Google adsense अकाउंट को लिंक करें यदि आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट नहीं बना है तो उसको बनाएं | यह सब चीज कंप्लीट होने के बाद यूट्यूब की टीम आपके चैनल को रिव्यू करेंगे जिसमें 5 से 7 दिन लग सकते हैं | उसके बाद अप्रूवल दिया जाता है | गूगल एडसें अप्रूवल मिलने के बाद आपके यूट्यूब वीडियो पर Google ads चलना स्टार्ट हो जाता है |जिससे आपकी Earning चालू हो जाती है |

 ब्रांड डील्स और स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए

यदि आपके यूट्यूब पर अच्छे सब्सक्राइबर हैं तो बहुत सारी कंपनियां आपसे कांटेक्ट करती हैं | और वह चाहती है कि उनके ब्रांड का प्रमोशन करें आप इसके बदले आपको वह एक अच्छा अमाउंट देती है | इससे दोनों को ही लाभ होता है आपको एक अच्छा अमाउंट मिल जाता है और कंपनी के प्रोडक्ट की सेल बढ़ जाती है | और उनके ब्रांड का प्रमोशन भी हो जाता है | इस तरीके के पैसे कमाने को ही हम ब्रांड डील्स और स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाना कहते हैं |

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

बहुत युटयुबर्स का 50% की कमाई एफिलिएट मार्केटिंग से करते हैं | अब आप पूछोगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है | एफिलिएट मार्केटिंग में युटयुबर्स जो अपने वीडियो अपलोड करते हैं यूट्यूब पर | यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में जो हुआ लिंक प्रोवाइड करते हैं किसी प्रोडक्ट का | यदि कोई सब्सक्राइबर या उसे वीडियो को देखने वाला व्यक्ति उनके दिए हुए लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदना है तो | इससे उनका कमीशन मिलता है | इसे हम एक अच्छा Earning सोर्स कह सकते हैं |

डिजिटल प्रोडक्ट्स या कोर्सेज़ बेचें

आप यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट या कोर्स बनाकर Sell कर सकते हो | आपको अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं है | यदि आपके यूट्यूब पर अच्छे सब्सक्राइबर हैं | एक शॉर्ट्स की वीडियो ही आपके कोर्स को बहुत सारे लोगों के पास पहुंचा सकता है | जिसकी मदद से आप एक अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हो |

Bonus Tips

ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करें : आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाना चाहिए | वीडियो बनाते टाइम आपको यह सूचना चाहिए की मार्केट में कौन सी वीडियो ट्रेंडिंग में चल रही है | उसको देखकर यह वीडियो अपना क्रिएट करना चाहिए और उसे वीडियो के अंदर ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करना चाहिए |

Conclusion : दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग में पढ़ा की ” YouTube Shorts से कमाई के 5 बेस्ट तरीके – 2025 में लाखों कमाने का मौका!” यदि आप लगातार मेहनत करते हो तो एक दिन सफलता आपको जरूर मिलेगी | पर आपको यह लोग पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

Leave a Comment